Search This Blog

Tuesday, January 18, 2011

दिल्‍ली समेत भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली सहित इसके आसपास के इलाके गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यह झटका करीब एक मिनट तक बना रहा. रात्रि 2 बजे आए इस झटके के कारण काफी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में बुधवार तड़के 7.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी सहित पश्चिमोत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए.
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में ईरान तथा अफगानिस्तान की सीमा से लगे रेगिस्तानी इलाके में था.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया ‘यह झटका केवल 7. 4 किमी की गहराई पर आया था.’ विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.9 डिग्री उत्तरी अक्षांस और 64 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर था.

No comments:

Post a Comment